लखनऊ 11 नवम्बर। कांग्रेस संगठन को चुस्त-दुरूस्त एवं गतिशील बनाने हेतु प्रदेश भर मेें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी सचिवगणों द्वारा किये जा रहे दौरों के तहत अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 धीरज गुर्जर जी, जुबेर खान जी एवं राना गोस्वामी जी कल दिनांक 12 नवम्बर को गाजियाबाद, 13 नवम्बर को बागपत एवं 14 नवम्बर को अमरोहा में जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के वर्तमान/निवर्तमान अध्यक्षों/पदाधिकारियों, फ्रन्टल संगठनों के अध्यक्षों/पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कंाग्रेस नेताओं/कार्यकर्ताओं के साथ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अलग-अलग वार्ता करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि इसी क्रम में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी उ0प्र0 रोहित चैधरी जी एवं बाजीराव खाड़े जी दिनंाक 14 नवम्बर को सीतापुर, 15 नवम्बर को बहराइच, 16 नवम्बर केा लखीमपुरखीरी एवं 17 नवम्बर को बरेली में जिला / शहर कांग्रेस कमेटी के वर्तमान / निवर्तमान अध्यक्षों / पदाधिकारियों, फ्रन्टल संगठनों के अध्यक्षों/ पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कंाग्रेस नेताओं/कार्यकर्ताओं के साथ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अलग-अलग वार्ता करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal