लखनऊ 11 नवम्बर। गुरूनानक देव की जयन्ती एवं 550वें प्रकाश पर्व तथा कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर उ0प्र0 कंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शुभकामना संदेश में कहा है कि गुरूनानक देव जी का समता और करूणा का सन्देश भारतीय समाज में एक प्रकाश पुंज की तरह है। हम सभी को सिख धर्म और समानता के संदेश के अनुयायियों के इस महा उत्सव में पूरी तरह शामिल होकर पूरे सेवाभाव से गुरूनानक देव जी के संदेश की अलख जगाने के लिए तत्पर रहने की आवश्यकता है। कार्तिक पूर्णिमा की इस शुभ बेला पर हमें ईश्वर के प्रति आस्था और विश्वास बनाये रखने की प्रेरणा मिलती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal