बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
हेलीपैड भोजनालय पार्किंग स्टेडियम के साथ किया अन्य स्थलों का निरीक्षण।
बभनी।सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज कारीडांड चपकी में 29 नवम्बर को राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है।शासन प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट हो चुकी है।सोमवार को अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अभय नाथ त्रिपाठी सेवाकुंज कारीडांड पहुंचकर राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल का जायजा
लिया।एडीएम श्री सिंह ने आश्रम के सह संगठन मंत्री आनंद उपाध्याय से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी लिये।जानकारी लेने के बाद एडीएम तथा एडीशनल एसपी ने सभास्थल, हेलीपैड, भोजनालय, रुट चार्ट, पार्किंग स्थल तथा सेफ हाउस को भी देखा।इसके लिए अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता
निर्माण खंड उदय नारायण तथा अवर अभियंता सुखदेव प्रसाद को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।इस मौके पर एसडीएम मुख्यालय जैनेन्द्र सिंह,एसडीएम दुद्धी शुशील कुमार यादव,क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय कुमार वर्मा, चिकित्साधिकारी डा. वरुणानिधि,केंद्र प्रमुख कृष्णगोपाल, जिला प्रचारक ओम प्रकाश मौजूद रहे।