
चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे)रविवार की देर शाम सोननदी के पावन तट पर स्थित श्री श्री सोनेश्वर महादेव मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अगामी 12 नवंबर को देव दीपावली कार्यक्रम को लेकर सोन सेवा समिति द्वारा किये जा रहे तैयारियों को लेकर सदर विधायक भूपेश चौबे,नगर पंचायत अधिषासी अधिकारी महेंद्र सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली ,व सह थाना प्रभारी दिगविजय सिंह द्वारा निरिक्षण किया गया ।इस दौरान आगामी 12नवम्बर को सायं काल होने वाले देव दीपावली का जायजा लिया गया सोनेश्वर घाट पर कार्यक्रम को जनपद में अति मनमोहक बनाने हेतु रूप रेखा तैयार किया गया जिसमें 11 हजार दीपक से सोननदी के कल कल करती पावन धारा को

प्रकाशित करने का काशी से आये विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सोननद का भव्य आरती, रंगोली प्रतियोगिता, संगीत संध्या आतिशबाजी अखंड हरिकिर्तन व विशाल भंडारे को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर महामंत्री रामसुन्दर निषाद, मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, ओमप्रकाश,गणेश तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, पंकज सिंह बंटी सिंह ,अनीस अहमद,व ,सोन सेवा समिति के अध्यक्ष महेंद्र केशरी उपाध्यक्ष सावित्री देवी,महामंत्री अरविंद दुबे ,प्रचार प्रमुख हिमाशु, राकेश मोदनवाल, विकास चौबे, मनीष तिवारी, अरविंद गुप्ता, निर्मोल्य सिंह, आदि उपस्थित रहे ।गौरतलब है कि सोनेश्वर घाट पर आयोजित देव दीपावली को देखने नगर सहीत आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं ऐसे में सुरक्षा की भी व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई है पूरे सोनेश्वर घाट को हाईमास लाईटो आकर्षक झालरों से जगमगा रहा है पूरे घाट पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal