
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
म्योरपुर में रविवार को स्थानीय कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने बड़े अकीदत के साथ वरावफात का जुलुस निकाला।मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाये जाने वाले इस त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा जुलुस निकाला जाता है।मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अपने झंडे के साथ जुलुस में तिरंगे झंडे को भी शामिल कर देश प्रेम का परिचय दिया ।जुलुस मस्जिद से होते हुए पुरे म्योरपुर कस्बे का भ्रमण किया ।जुलुस में मुहम्मद सर्फुद्दीन,मोहमंद हकीक,नसीम, वासिम ,नज़ीर अहमद,रजन

खान,इरफ़ान अहमद,मुहम्मद सलीम, शिबू,इमरान खान ,हामिद अली,शाहिद अली,रियाज़ फैयाज़, इम्तियाज,नवीन, अरमान,सैफ इत्यादि दर्जनों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे।जुलुस के दौरान खंड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, थानाध्यक्ष रमेश चंद्र ,एस आई मिट्ठू प्रसाद पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal