
म्योरपुर पुलिस ने अयोध्या फैसले के मद्देनजर किया रूट मार्च
म्योरपुर सोनभद( विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
Mob:8318670533
अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय को लेकर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।इसी क्रम में आज शनिवार को म्योरपुर पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष रमेश चंद्र की अगुवाई में प्रातः कस्बे में मयफोर्स रूट मार्च कर शान्ति व्यवस्था का संदेश दिया गया।म्योरपुर पुलिस हवाई पट्टी चौराहा,लीलासी मोड़,रामलीला मैदान सहित समस्त कस्बे में रुट मार्च किया।
 बतादें कि फैसले के मद्देनजर थानाध्यक्ष लगातार प्रत्येक गाँव मे चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को शांति बनाये रखने में सहयोग की अपील करते हुए किसी भी प्रकार की कोई टिपण्णी न करने की सलाह दिया है।
बतादें कि फैसले के मद्देनजर थानाध्यक्ष लगातार प्रत्येक गाँव मे चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को शांति बनाये रखने में सहयोग की अपील करते हुए किसी भी प्रकार की कोई टिपण्णी न करने की सलाह दिया है।
इस दौरान थाना क्षेत्र के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेट सुभाषचंद्र सिंह भी सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लेते रहे पुलिस ने किरवानी,म्योरपुर, काचन, में विशेष सतर्कता बरती जबकि आश्रम मोड़,कटौली मोड़, लीलासी मोड़, लीलासी बाजार,कुदरी,आरंग पानी, किरविल में भी पुलिस एवं होमगार्ड के जवान ग्राम चौकी दार, चहलकदमी करते रहे,क्षेत्र में कही भी किसी घटना सामने नही आयी।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					