डाला|स्थानीय चौकी क्षेत्र के कोठा टोला में टीपर व बाईक के टक्कर से तीन किशोरों की मौके पर मौत हो गई,मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने बाईक समेत टीपर व शव को कब्जे लेकर पीएम हेतु जिलाअस्पताल भेज दिया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार दया ऊर्फ गुरुनानक (17)पुत्र रामसजन बिल्ली गॉव,पंकज (17) पुत्र अज्ञात निवासी सेक्टर आठ बिल्ली गॉव, प्रिसं (18))पुत्र छोटेलाल केशरी ,निवासी बिल्ली रेलवे स्टेशन, तीनो एक साथ प्रिस की मोटर साइकिल के साथ एक ही बाईक पर सवार होकर डाला में कही कोचिंग पढ़ने जा रहे थे की घर से तीन कीमि दुर कोठा टोला के पास पहुचते ही एक टीपर रोड के किनारे से रोड की तरफ बैक कर रही टीपर मे जा टकराए,टक्कर इतनी तेज थी बाईक पच्चास मीटर दुर फिसल कर चली गई और तीनों किशोर टीपर के पिछले हिस्से मे टकरा गए जिसमे तीनो किशोरों की सर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर मौत हो गई |दुर्घटना मे तीनो किशोर की मौत की सुचना डाला पुलिस व स्थानीय परिजनो मिलते ही मौके पर पहुच गए,मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर दुर्घटना मे शामिल वाहन टीपर व मोटरसाइकिल को चौकी परिसर मे खडा करा दिया|देखते देखते भीड़ काफी जुड़ गई पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मार्ग को खाली कराकर आवागमन चालू कराया, इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।इस दौरान आरओ ओसी एसडीएम जैनेन्द्र सिंह, सीओ ओबरा भाष्कर वर्मा,ओबरा इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह,चोपन प्रभारी दिग्गविजय सिंह,डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान समेत पुरुष व महिला पुलिस कर्मी मौजुद रहे|
हेलमेट न पहने की वजह से हुई मौत
दुर्घटना स्थल पर दर्जनो बाईक सवारो को ओबरा क्षेत्राधिकारी भाष्कर वर्मा ने नसीहत देते हुअा कहा की बाईक सवार तीनो किशोर मे कोई भी हेलमेट नही पहना नही हुआ था,अगर हेसमेट पहने होते तो सर में चोटे नही आती,तो संभवतः किशोरों की मौत नही होती|
शव को गायब कराने के अफवाह से चोपन पुल के पास बैरियर पर मृतके के परिजनो ने वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया जिसे चोपन पुलिस ने समझा बुछाकर बीस मिनट के भीतर हटा लिया और यातायात को बहाल कराया