घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा): अयोध्या मामले में संभावित फैसले के मद्देनजर पुलिस फोर्स द्वारा लगातार दूसरे दिन शुक्रवार की शाम घोरावल नगर में सीआरपीएफ के जवान, पीएसी बल तथा जिला मुख्यालय के दो दर्जन आरक्षियो के साथ-साथ स्थानीय पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
एसडीएम प्रकाशचंद्र और सीओ घोरावल राम आशीष यादव के नेतृत्व में नगर के गुरुवल मार्ग, दुर्गा मंदिर तिराहा, शिवद्वार मार्ग, मेन तिराहा, राबर्ट्सगंज मार्ग, पुरानी बाजार, मुक्खा तिराहा समेत घोरावल नगर के विभिन्न मार्गों पर पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के साथ ही लाउडस्पीकर से पूरे नगर में अनाउंसमेंट भी किया गया, जिसमें बताया गया कि सभी लोग प्रेम भाई चारे के साथ मिलजुल कर रहें।अफवाहों पर ध्यान न दें।सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला दे, उसका पूरी तरह सम्मान करें।सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट न करें।जो कोई भी गलत पोस्ट करेगा अथवा अफवाह फैलाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है।उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सीपी पांडेय, एसआई रुपेश सिंह,एसआई शिवचरण चौहान,एसआई समरजीत यादव, एसआई एजाज अहमद,नथुनी सिंह, संतोष कुमार इत्यादि रहे।