मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा किया जाय,डीएम

सोनभद्र।मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा किया जाय। तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही की जाय। आर0सी0 का नियमित मिलान कराने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिष्चित किया जाय। लक्ष्य को पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को राजस्व कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक करते हुए दिये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों के साथ ही खनन विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन आदि के अधिकारी बेहतर समन्वय स्थापित कर वसूलयाबी के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना होगा। जिन विभागों के लक्ष्य अधिक लग रहें हो या वह लक्ष्य को पूरा करने के लिए पिछड़ रहे हैं, वह अपना रोना अपने विभाग से रोये और अपने विभाग से अपने जिले का लक्ष्य कम करायें। जिनके विभाग द्वारा लक्ष्य नहीं किया जायेगा, वर्तमान लक्ष्य को मानकर जिम्मेदारी तय की जायेगी। बहानेबाजी के बजाय मेहनत करते हुए वसूलयाबी को पूरा करें। आगामी मासिक समीक्षा बैठक मेंं लक्ष्य पूरा न करने वालों की खैर नहीं होगी। समीक्षा बैठक में कर करत्तेर, मुख्य देयों एवं विविध देयों की वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व विभाग के विविध देयों के सभी मदों के वसूली लक्ष्य के सापेक्ष उप जिलाधिकारी व तहसीलदार पूरा करें। उन्होंने मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह से अपेक्षा की कि वे राजस्व वसूली की नियमित समीक्षा करते हुए वसूली में रूचि न लेने वाले अमीनों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें और जो अमीन बेहतर वसूली कार्य कर रहे हैं, उनका हौसला भी बढ़ाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस, विभिन्न स्तरों के संदर्भों, राजस्व परिषद संदर्भ, शासन संदर्भ, मण्डलायुक्त संदर्भ, के साथ ही मुलाकाती संदर्भों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करते हुए सम्बन्धित को अवगत कराया जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री राजलिंगम ने कहा कि जमीन व राजस्व से जुड़ें लम्बित मुकदमों का गुणवत्ता पूर्वक जल्द से जल्द निस्तारण किया जाय और अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में भूमि विवाद पर प्रभावी नियंत्रण रखें और जरूरत के मुताबिक पाबंदी की भी कार्यवाही करायें। हर हाल मेंं शान्ति व्यवस्था बनायी रखी जाय। बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, डीएफओ संजीव सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0के0 अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, उप जिलाधिकारी दुद्धी सुशील कुमार यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल प्रकाश चन्द्र, तहसीलदारगण, एआरटीओ ए0के0 मिश्रा, पी0एस0 राय, डिप्टी कमिष्नर जीएसटी मनोज कुमार सिंह, एलडीएम सूर्यदत्त संतोषी सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »