समस्त विद्यालयों में लर्निग आउटकम ग्रेडिंग आधारित स्कूल की परीक्षा पर्यवेक्षक के नेतृत्व में हुई सम्पन्न।

बीजपुर/सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता/राहुल तिवारी): उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के सीखने की क्षमता का आकलन करने के उद्देश्य से शुक्रवार को क्षेत्र के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लर्निंग आउटकम आधारित परीक्षा संपन्न कराई गई l पहली बार सरकारी स्कूलों में हाईटेक व्यवस्था के साथ संपन्न हुई परीक्षा में क्षेत्र के हजारों बच्चों ने भाग लिया l जिलाधिकारी सोनभद्र के द्वारा परीक्षा को सुचिता पूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए हर ब्लाक में मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई जो दिनभर विद्यालयों में पहुंचकर परीक्षा केंद्रों की जांच करते रहे l नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए एक विद्यालय के शिक्षक को दूसरे विद्यालय पर पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया l इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर एसपी सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को ब्लाक के सभी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर यह परीक्षा संपन्न कराई गई l प्राथमिक विद्यालय के कक्षा पांच के एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 6 ,7 ,8 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया l उक्त परीक्षा को संपन्न कराने के बाद पर्यवेक्षकों को उत्तर पुस्तिका एवं अन्य प्रपत्र ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जमा कराने के निर्देश दिए गए l सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षकों को प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पुस्तिकाओं की सील खोलते और बंद करते समय वीडियो कराने के निर्देश उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए थे l गौरतलब हो कि यह परीक्षा पूरे उत्तर प्रदेश में एक साथ एक समय पर कराया गया है, परीक्षा इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि इसके परिणाम से बच्चों ही नहीं बल्कि शिक्षकों के भी अध्यापन कौशल का निर्धारण संपन्न होगा l

Translate »