प्राथमिक विद्यालय लोढ़वा में लर्निग कम आउट की परीक्षा सम्पन्न।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज-फूलपुर के बहादुरपुर विकासखंड में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय लोढ़वा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में लर्निंग कम आउट का कक्षा वार और विषय वार उपलब्धि स्तर का आकलन करने हेतु मूल्यांकन परीक्षा आयोजित कराई गई 2 घंटे की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कराई गई परीक्षा के दौरान बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए जिसमें कक्षा 5 के लिए हिंदी अंग्रेजी गणित एवं विज्ञान विषय से तथा कक्षा 6 7 एवं 8 के लिए हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान एवं सामाजिक विषय से कुल 50 प्रश्न दिए गए वही छात्रों ने को उत्तर वाले विकल्प को ओएमआर शीट पर बने एबीसीडी को काले अथवा नीले बाल पेन से उड़ता भरने का निर्देश दिया गया परीक्षा समाप्ति के उपरांत ओएमआर शीट को बीआरसी पर जमा कराया गया परीक्षा,प्राथमिक विद्यालय लोढ़वा में जहां पर बच्चे अनुशासन में रहकर परीक्षा देते हुए दिखे,जिसमें कक्ष निरीक्षक संजीव मिश्रा व प्रधानाध्यापक लालजी मौर्य ने शांति ढंग से परीक्षा को सम्पन्न कराया गया।

Translate »