ओबरा(सोनभद्र)। सृजन संकल्प गायत्री महायज्ञ का आयोजन नगर के राजकीय कन्या इंटर मिडिएट कॉलेज ओबरा में दिनाँक 9 नवंबर से 12 नवम्बर 2019 तक होना सुनिश्चित हुआ हैं।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी मनमोहन शुक्ल ने बताया कि गायत्री महायज्ञ की मंगल शोभायात्रा दिनाँक 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे राजकीय कन्या इंटर मिडिएट कॉलेज से प्रारम्भ होकर परियोजना कालोनी के विभिन्न इलाके व वी आई पी रोड से होते हुए यथा स्थान पहुँचेगी तत्पश्चात मध्यांतर का भोजन प्रसाद व सांय गीत संगीत प्रवचन का आयोजन होगा। एवं 10,11 एवं 12 नवम्बर की प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक यज्ञ एवं संस्कार कराए जायेंगे। वही उक्त तिथियों के सांय कालीन गीत संगीत प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। वही 12 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा के सांय 5 बजे से विराठ दीप महायज्ञ एवं पूर्णाहुति विसर्जन होते हुए विशाल भण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal