सोनभद्र। प्रदेश के सबसे आखिरी वनवासी जिले में योग को विस्तार देने के लिए पतजंलि योग समिति के केन्द्रीय प्रतिनिधित्व दल का आगमन 8 नवम्बर को हो रहा है। उक्त जानकारी देते हुए पतजंलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले में हरिद्वार से स्वामी रामदेव के प्रतिनिधित्व दल का आगमन 8 नवम्बर को हो रहा है।
जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक आचार्य संजीव ,भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी भगवान,महिला पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी बहन शशि आर्य, भारत स्वाभिमान के सह राज्य प्रभारी दुर्गेश का आगमन हो रहा है। इन प्रतिनिधित्व दल का जिले में कार्यक्रम इस प्रकार है। जिसमे 8 नवम्बर को रात्रि प्रवास ओबरा में, 9 नवम्बर को ओबरा के चिल्ड्रेन पार्क में प्रातः कालीन योग शिविर व सायं कालीन बैठक समय 3:00 से 5:00 ओबरा में होगी। इस दिन रात्रि प्रवास रेणुकूट में करेंग। 10 नवम्बर को मिताली क्लब रेणुकूट में प्रातः कालीन योग शिविर तथा बैठक 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगा। दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक सोनभद्र नगर के मारवाड़ी धर्मशाला बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में सभी आरपीएल – चार के परीक्षार्थीयो की उपस्थिति शत प्रतिशत अनिवार्य है। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ता भाई -बहन अपने साथ कलम व डायरी अवश्य लेकर आए।