चुर्क/सोनभद्र(संजय सिंह दिनेश गुप्ता) सदर तहसील क्षेत्र के उरमौरा , बिचपई , रौप व लोढी गांव में किसी भी लेखपाल की तैनाती न किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताते है कि उक्त गाव में विष्णू चंद्र दुबे बतौर लेखपाल तैनात थे । परंतु मेडिकल कालेज के लिये खरीदी गयी भूमि में लापरवाही बरतने के आरोप में लगभग दो सप्ताह पुर्व जिलाधिकारी सोनभद्र ने उन्हें निलम्बित कर दिया था। तभी से उक्त गाव में किसी भी लेखपाल की तैनाती नही है । बताते है कि तहसील प्रशासन जानबूझ कर उक्त गाव में किसी की तैनाती नही की जा रही है लेखपाल की तैनाती नहीं होने से इन गांवों के सभी राजस्व काम व आय जाति निवास जैसे महत्वपूर्ण कार्य बाधित है ग्रामीणों ने इस ओर जिलाप्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal