अयोध्या मामले में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुलिस ने किया बैठक

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सांयकालीन सीओ राम्आशीष यादव के निर्देशन में स्थानीय पुलिस ने चौकी शाहगंज मे संयुक्त रूप से बैठक किया। बताते चलें कि अयोध्या के राम जन्मभूमि पर आने वाले कोर्ट के फैसले को लेकर सरकार ने पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा है और धारा 144 लागू हैं । जिसको लेकर प्रशासन गंभीर बनी हुई है और एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। विगत दिनों से प्रशासन स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर शांति समिति की बैठक करते हुए उन्हें आपसी भाईचारे के साथ रहने और भारतीय संविधान पर आस्था रखते हए उसके अनुरूप कार्य करने का अपील किया और किसी भी अफवाहों की सूचना डायल 100 और 112 पर देने की अपील की और साफ लफ्जो में कहा कि जो कोई भी लायन आर्डर को प्रभावित करेगा या किसी तरह का दुष्प्रचार करके माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा उस पर संगीन से संगीन धाराओं में निरुद्ध करके कार्रवाई किया जाएगा। किसी तरह का दुष्प्रचार व अफवाह से लोग बचें और अराजक तत्वों पर नजर रखे और उसके बारे में पुलिस तक जानकारी पहुंचाएं।जिससे यहां का माहौल शांत रहे और सभी में आपसी भाईचारे सौहार्द बना रहे। एस्एच्ओ भुनेश्वर पांडेय ने बताया कि आजकल ऐसे कृत्यों में सोशल मीडिया का ज्यादा

प्रयोग होता है मोबाइल को अभिभावक बच्चों से दुर रखें क्योंकि ऐसे चीजो पर ऊपर से इसकी मानीटरिंग की जा रही है पुलिस की पैनी निगाह ऐसे अराजक तत्वो पर बनी रहेगी। बैठक में माला चौवे, राजकुमार केशरी, मार्तंड सिंह, अख्तर खान, मन्ना खान, तौहीद खान, जलील खान, शिवमूरत मौर्य, सत्यनारायण केशरी, सर्फराज, श्यामविहारी सेठ, राजु खान,छोटू पटेल, ईरशान, लवकुश सोनकर, ओमप्रकाश शर्मा चौकी इंचार्ज जयप्रकाश शर्मा, एस्आई शाहिद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Translate »