अयोध्या मामले के फैसले को लेकर थानाध्यक्ष ने किया पीस कमेटी की बैठक

हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदाय के लोग भारी संख्या में हुए उपस्थित

अफवाह पर ने दे ध्यान अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चन्द्र

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र की अध्यक्षता में गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई जिसमें भारी संख्या में हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित हुए थानाध्यक्ष श्री चन्द्र ने कहा कि नवम्बर माह में हो सकता सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाये जिसे लेकर प्रसासन सतर्क है उन्होंने कहा कि ला एंड ऑर्डर बरकरार रखना प्रथम प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अपने गांव की स्वम् देख रेख करे इसके लिए पुलिस ने ग्राम प्रधानों को चिन्हित किया है

कहा की ग्रामीणों को चट्टी चौराहे पर भीड़ लगा न बात करने दे आपसी बात से ही गलत बात उठता है उन्होंने बताया कि पुलिस का सहयोग करे अफवाह पर ने ध्यान दे अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी।

सुरक्षा के दृष्टि से हाट स्पाट स्थल जैसे हवाईपट्टी तिराहा,लीलासी मोड़ तिराहा,किरबीर तिराहा,आश्रम मोड तिराहा,लीलासी तिराहा पर ग्राम प्रधान व गांव के सम्भ्रांत लोगो की पुलिस ने डियूटी लगाया है।एसआइ काशी सिंह कुशवाहा,मिट्ठू प्रसाद,ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल,रामदयाल,हरि प्रसाद,पन्नालाल,सुजीत कुमार,पूर्व ग्राम प्रधान शरफुद्दीन सिद्धिकी,बच्चा लाल प्रजापति,श्याम चरण तिवारी, इरसाद,अहमद,अजीत जायसवाल,राजेन्द्र प्रसाद सिंह,रामसुधार,मासूम, आफताब,सलमान अली,छोटन मिस्त्री,एजाज भाई,आबदार, आशिक अली,सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »