मदधुपुर/सोनभद्र(धीरज मिश्रा)यातायात माह नवम्बर आप की सुरक्षा, हमारा दायित्व कार्यक्रम के तहत सोनभद्र यातायात प्रभारी वागीश विक्रम सिंह के द्वारा हंसवाहिनी इंटर कालेज कसया के छात्र छात्राओं को यातायात से सम्बंधित नियमो की जानकारी दी,

उन्होंने बताया कि दो चक्का वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना अनिवार्य है, चार चक्का वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बाधना,एवम वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नही करना, एवम बिना लाइसेंस प्राप्त किए वाहन चलाना कानूनी अपराध है,

अतः सभी बच्चे अपने घरों पर अपने अभिभावकों से यात्रा प्रारंभ करने से पहले उक्त नियमो का पालन करने हेतु निवेदन के साथ ही साथ हठ भी करें, एवम उन्हें नियमो के पालन हेतु विवश कर दें, जिससे आप के बीच वे सदैव बने रहे, एवम उनका जीवन सुरक्षित बना रहे,

सभी बच्चों को यातायात से सम्बंधित पम्पलेट भी वितरित किए, इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र, प्रबंधक राजेश कुमार मिश्र एवम शिक्षक गण राजेन्द्र प्रसाद पांडेय, अरुण पति त्रिपाठी, चंद्र कांत, संतोष, मनोज कुमार, ऋषिकेश लाल, सुरेश यादव, कमलेश मौर्य, सुमन, शैलमती, वर्तिका, प्रियंका, सूची, सुनीता आदि उपस्थित रहे,
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal