रामजियावन गुप्ता/ बीजपुर(सोनभद्र) विगत एक महीने से प्रेस क्लब द्वारा चलाया जा रहे विद्यालय स्वच्छता महाअभियान का समापन बुधवार को म्योरपुर ब्लाक के पिंडारी ग्राम पंचायत में विविध कार्यक्रमों के साथ हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रसिद्ध समाजसेवी, संविदा कार, अजीरेश्वर धाम के संरक्षक राजेंद्र सिंह बघेल, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ,संविदा कार बी पी गुप्ता ,राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी,प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इकरार हुसैन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामप्रसाद ,विश्व हिंदू परिषद नेता उपेंद्र प्रताप सिंह, रंजय सिंह, सतवंत सिंह, श्यामसुंदर जायसवाल ,श्रीराम बियार को गुलदस्ता
भेंट कर किया गया । उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री बघेल ने कहां की जब पत्रकारों ने एक हाथ में कलम और दूसरे हाथ में झाड़ू उठा लिया है तो निश्चय ही स्वच्छता की मंजिल अब दूर नहीं है ।प्रेस क्लब द्वारा चलाया गया विद्यालय स्वच्छता महाअभियान एवं प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान सराहनीय है ,इस अभियान के वजह से क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है और लोग सफाई के प्रति सचेत हो रहे हैंl विशिष्ट अतिथि उपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह अभियान रुकना नहीं चाहिए यह अभी शुरुआत है l विशिष्ट अतिथि राम प्रसाद ने कहा की आसपास के परिवेश के साथ सामाजिक स्वच्छता भी अति आवश्यक है l प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद गुप्ता उपस्थित जनसमूह को बताया कि महात्मा गांधी के जयंती से प्रारंभ हुआ विद्यालय स्वच्छता महाअभियान प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से संपन्न हो सका, उन्होंने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रेस क्लब के सदस्य भविष्य के कार्यक्रमों में तन मन धन से सहयोग करेंगे l उक्त अवसर पर बच्चों द्वारा स्वच्छता विषयक गीत,भाषण प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया l बच्चों और उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता एवं
प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाने के बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंडारी में झाड़ू लगाकर स्वच्छता महाअभियान का समापन किया गया l उक्त अवसर पर प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह पटेल ,यूटा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हीरामणि विश्वकर्मा ,ग्राम प्रधान धीरेंद्र कुमार जयसवाल ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद ,भाजपा नेता दिवाकर चौबे, विद्यालय के प्रधानाध्यापक हीरीश शाह ,संगीता चौधरी ,रुचि सिंह ,रंजना दुबे ,सतीश यादव ,ओमकार यादव ,कलावती ,नेहा सिंह,दीपशिखा ,रूबी, संतोष जायसवाल ,रोजगार सेवक रामचंद्र जायसवाल ,सहित आंगनबाड़ी
कार्यकर्ता ,आशा ,एनम, सफाई कर्मी ,ग्राम पंचायत सदस्य ,क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे l