जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे व गड़ासे

गुरमा सोनभद्र आधा दर्जन लोग हुए घायल
– एक गंभीर वाराणसी रेफर

गुरमा सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार दोपहर के पश्चात ग्राम पंचायत भभाईच टोला गरन में 15 वर्ष पुरानी रंजिश जमीनी विवाद चली आ रही थी जो पक्षो ने जमीनी विवाद के सम्बंध में सम्बंधित पुलिस को अवगत करा दिए थे लेकिन पुलिस

प्रशासन दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी नही किया जिसके कारण दोनों पक्षों में चले लाठी डंडे व गड़ासे अगर समय रहते दोनों पक्षों के विवाद सुलझाने का प्रयास नही किया समय रहते अगर पुलिस दोनों पक्षों को समझा बुझा दिया होता तो ऐसी घटना घटित नही होती जिसके परिणाम स्वरूप दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे व गड़ासे जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन के लगभग लोग घायल हो गए। जिसमें धारदार हथियार से घायल एक व्यक्ति गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्राप्त समाचार के अनुसार आज दोपहर के पश्चात प्रथम पक्ष सुबन्स पाल, छैबर पाल, महेश पाल व राम चंद्र पाल दूसरा पक्ष रवि पाल व राम ललित पाल पूर्व रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर वाद विवाद से शुरू हुई मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों पक्षों के तरफ से लाठी-डंडे व गड़ासे निकल गए। दोनों पक्षों में लगभग आधे घंटे तक लाठी-डंडे चले। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को जब तक शांत कराते तब तक सुबन्स पाल, छैबर पाल, महेश पाल, राम चंद्र पाल, रवि पाल व राम ललित पाल लगभग 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना यूपी डायल 100 पुलिस व चोपन पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया जिला अस्पताल गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ललित पाल को गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

Translate »