सोनभद्र।आज पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा मण्डी परिषद, रा0गंज, सोनभद्र में जनपद के सभी ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी आयोजित किया गया।
इस दौरान डीआईजी द्वारा अपने सम्बोधन में सभी ग्राम प्रधान से अपील की गयी कि अयोध्या प्रकरण पर आने वाले निर्णय के सम्बंध में अपने-अपने ग्रामों में शान्ति व्यवस्था तथा आपसी प्रेम और सौहार्द बनाये रखें । तत्पश्चात डीआईजी महोदय को पुलिस लाइन में गार्द द्वारा सलामी दी गयी ।
डीआईजी महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया तथा सम्बंधित को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । उनके द्वारा बताया गया कि टृवीटर, फेसबुक एवं वाट्सएप ग्रुप में जो लोग ग्रुप एडमिन हैं वह अपने ग्रुप की मानिटरिंग करें तथा आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले व्यक्तियों के विरुद्व उचित कार्यवाही करने हेतु पुलिस को सूचित करने के साथ ही साथ सोशल मीडिया के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया तथा व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों से अन्य लोगों को भी जागरुक करने हेतु अपील की गयी ।
इसके बाद डीआईजी महोदय द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी करते हुए अपने-अपने थानों में सम्भावित अयोध्या निर्णय के प्रति सचेत रहते हुए आवश्यक विधिक तैयारी एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों व कस्बों में पड़ने वाले मंदिर/मस्जिद के स्थानों पर विशेष रुप से सतर्क रहने एवं अपने-अपने वाट्सएप ग्रुपों की नियमित रुप से निगरानी करने तथा आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन/मुख्यालय, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य आला अधिकारीगण मौजूद रहे ।