समर जायसवाल –
सूबे के मुख्यमंत्री को वन्य जीव उत्तर प्रदेश के सदस्य ने कराया अवगत
समस्याओं पर हुए गम्भीर मुख्यमंत्री , दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश
दुद्धी – सोनभद्र जिले का हृदय कहे जाने वाले तहसील दुद्धी जिसमे कई के कल कारखाने है । उक्त कारखानों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ व औद्योगिक कचरे प्रशासनिक निरंकुशता के कारण सीधे सीधे जलाशयों में बहा दिया जा रहा है। इस कारण जलाशयों में पारा , आर्सेनिक , फ्लोराइड , तथा कई रासायनिक पदार्थो की मात्रा काफी बढ़ गई है । जिससे वन्य जीव के साथ साथ आम जनजीवन भी खासा प्रभावित हो चुका है । इस पूरी समस्याओं
को देखते हुए वन्यजीव बोर्ड उत्तरप्रदेश सरकार के सदस्य श्रवन जी ने इस गम्भीर समस्या को सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को अवगत कराया तथा लगे इंडस्ट्रीजो के द्वारा किये जा रहे मनमानी को भी बताया जिसको मुख्यमंत्री जी ने बड़ा ही गंभीरता से लिया औऱ इस प्रकरण पर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । बताते चले कि दुद्धी तहसील इस पूरे प्रदेश का औद्योगिक हब माना जाता है जो इस समय इन इंडस्ट्रीजो के मनमानी और प्रशासनिक निरंकुशता के कारण बीमार होता जा रहा है ।इन इंडस्ट्रीजो जिसमे , कन्नौड़िया , एनटीपीसी ,अनपरा, दुशान , के इर्द गिर्द बसे तमाम गांव पूर्ण रूप से प्रभावित है । यहाँ पर बसे ग्रामीण टेढ़ा पन से लेकर कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो चुके है । अगर इसे जल्द ही नही रोका गया तो सोनभद्र का यह पूरा तहसील बीमार तहसील के नाम से जाना जाएगा ।एनजीटी द्वारा कई बार उक्त प्रकरण कु जांच भी हुई पर यह जांच कागजों पर ही सीमित रह गई ।सूबे के मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र के लोगों ने मांग किया है कि इस प्रकरण की जांच कराकर लोगों को ऐसे मीठे जहर से निजाद दिलाए ।