दहेज उत्पीड़न मामले में चार पर मुकदमा दर्ज

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) :थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुली ग्राम पंचायत के टोला जलजलिया में दहेज के लिए दूसरी औरत को रखकर पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार महुली ग्राम निवासी मोहर मनिया देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह 29 सितम्बर को दवा इलाज कराने हेतु अपने मायके गई हुई थी जब वह मायके से 13 अक्टूबर को लौट के आई तो देखा कि उसके पति लक्ष्मीनारायण घर में छत्तीसगढ़ की एक दूसरी औरत को रख लिया है मोहर मनिया ने बताया कि उसकी सास कबूतरी देवी व ससुर तुलसीराम व पति लक्ष्मी नारायण ने कहा कि उसकी दूसरी पत्नी सीमा के पिता ने उसे ₹80000 रुपये और एक बाइक देने का वादा किया है अगर तुमको मेरे साथ रहना है तो तुम भी ₹100000 रुपये बाइक और सोने का चैन लेकर आओ । मोहरमनिया ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और उसके जानमाल को खतरा है । मोहर मनिया की तहरीर पर बीजपुर पुलिस ने पति लक्ष्मी नारायण ससुर तुलसीराम सास कबूतरी देवी और अपने पति की दूसरी औरत सीमा के विरुद्ध आईपीसी की धारा 498A, 494 ,506, 3/4 दहेज अधिनियम के तहत सोमवार की देर रात मामला पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दिया ।

Translate »