जिला विकास अधिकारी जी ने किया (SVEP) बीआरसी कार्यालय का किया निरीक्षण, कार्यो का समीक्षा

समर जायसवाल –
दुद्धी-जनपद के दुद्धी ब्लॉक में दिन दयाल अंत्योदय योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के इंसेंटिव ब्लॉक दुद्धी स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम (SVEP) का आज जनपद के जिला बिकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी के द्वारा बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यो का समीक्षा किया, समीक्षा के दौरान जिला बिकास अधिकारी ने बताया कि मात्र जनपद सोनभद्र के दुद्धी ब्लॉक में ही दिन दयाल अंत्योदय योजना के द्वारा स्टार्ट-अप ग्रामीण

उद्यमिता बिकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका कार्यालय खजुरी ग्राम पंचायत में बनाया गया है , तथा इस कार्यालय का संचालन नोडल के रूप में नारी शक्ति संकुल संघ बिडर कर रही हैं।परियोजना प्रबंधक प्रत्युष त्रिपाठी ने समीक्षा के दौरान जिला बिकास अधिकारी को बताया कि दुद्धी ब्लॉक में कुल 232 उद्यम 64.86 लाख रुपये समूह की महिलाओं को ऋण देखर तरह – तरह स्लीपर फैक्ट्री , नमकीन पैकिंग , किराना स्टोर , श्रींगार स्टोर , सब्जी दुकान , कपड़ा दुकान , प्रिंटिंग प्रेस , फर्नीचर शॉप , होटल , अंडा दुकान , प्रेरणा कैंटीन , मुर्गा दुकान आदि उद्यम नया और पुराना खोलवाया गया गया है ।जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी ने दुद्धी ब्लॉक के

बिडर क्लस्टर के चमेली आजीविका महिला स्वंम सहायता समूह के भागवन्ती दीदी जी से बातचीत के द्वारा जानकारी लिया कि जनवरी माह में 50हजार रुपए बीआरसी कार्यालय से समूह के माध्यम से ऋण लेकर फर्नीचर का उद्यम चला रही है , पहले भागवन्ती के रोजगार का कोई साधन नही था, सन् 2015 में चमेली आजीविका महिला स्वंम सहायता समूह से जुड़कर निम्न स्तर पर उद्यम चल रहा थी , लेकिन फिर स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम 2018 में आया तथा भागवन्ती दीदी न समूह के माध्यम दिसम्बर माह में आवेदन बीआरसी कार्यालय में जमा किया , फरवरी माह में इनका आवेदन जाच कर इनका एल०सी०एम० कर भागवन्ती देवी के समूह के खाते में 50हजार ऋण का धनराशि बैंक से ट्रांसफर किया गया , भागवन्ती देवी ने समूह से पैसा लेकर उद्यम को चला रही है , भागवन्ती देवी ने बतलाया कि मार्च – अप्रैल माह में दस से बारह हजार का फायदा हुआ है । जिला विकास अधिकारी ने साथ ही एक ऐसे गरीब समूह की महिला भानुमति देवी का जो कि ग्राम पंचायत बीडर के लक्ष्मी आजीविका महिला स्वंम सहायता समूह की सदस्य है उन्होंने बीआरसी कार्यालय से समूह के माध्यम से 50हजार ऋण लेकर फ़ोटो कॉपी का दुकान दुद्धी टाउन मार्केट में खोली जिसका उद्घाटन जिला बिकास अधिकारी ने किया ,जिला विकास अधिकारी ने बीआरसी

कार्यालय के कार्य का सम्मुख प्रसंसा करते हुए अपने बीआरसी कार्यालय के बैठक में CRPEP को कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देष दिए । तथा इस दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन के जिले के DC अरुन कुमार जौहरी , DDM रबी , DMM मोहन तथा बीआरसी कार्यालय के परियोजना प्रबंधक प्रत्युष त्रिपाठी , अकाउंटेंट आकास यादव , काजल सिंह , दीपमाला , निशा जयसवाल, जितेंद्र कुमार , अनूप कुमार नंद लाल, आदि सी०आर०पी०ई०पी० तथा बीआरसी परिवार मौजूद रहे ।

Translate »