समर जायसवाल –
दुद्धी ब्लाक के ग्राम पंचायत गुलाल झरिया में युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने सम्मिलित रूप से ब्लाक प्रभारी (युमंद) त्रिभुवन यादव के अध्यक्षता में बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मोर्चा खोला व आरोप लगाया कि सरकार के महत्वपूर्ण शौभाग्य योजना के तहत हर ग्रामीणों को अट्ठारह घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार तत्पर हैं परंतु बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के कारण 25kv व 16kv के कई ट्रांसफार्मर महीनों से जला पड़ा है इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से करने के बावजूद कोई भी समाधान नहीं हो सका,एक तरफ विद्युतीकरण के कारण जहां केरोसिन तेल बंद सा हो गया है वहीं दूसरी ओर ट्रांसफार्मर जलने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं पढ़ने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है , ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि, यदि तत्काल विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो हम सब विद्युत सबस्टेशन घेराव करने को विवश होंगे,इस अवसर पर त्रिभुवन यादव, राजनाथ,लालमन सिंह,राजेश कुशवाहा, लाल बहादुर जायसवाल,भोला यादव, श्रवण कुमार,रामसरन,रमेश कुमार, दिलीप सिंह, रामबृक्ष, उमाशंकर यादव,अजय यादव,जय प्रकाश,श्याम बिहारी,आकाश, फौजदार यादव,बेचू सिंह इत्यादि उपस्थित थे