रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के समूह महाप्रबंधक (रिहंद) रंजन कुमार का स्थानांतरण उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय, लखनऊ में हो जाने पर सोमवार की सायं परियोजना के इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई । विदाई समारोह में समूह महाप्रबंधक रंजन कुमार को सर्वप्रथम परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद)
बालाजी आयंगर, महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण एवं विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से उन्हें गुलदस्ता प्रदान कर एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया । अगली कड़ी में श्री आयंगर ने रंजन कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । अपने सम्बोधन में समूह महाप्रबंधक श्री कुमार ने रिहंद परियोजना में बिताए गए अपने कार्यकाल का अनुभव उपस्थित लोगों के समक्ष रखते हुए कहा की रिहंद परियोजना आज जो इस मुकाम पर पहुँचा हुआ है उसमें परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टीम भावना की देन है । उन्होने रिहंदवासियों की तारीफ करते हुए परियोजना के समीपवर्ती ग्रामीणों के सहयोग को भी सराहा । उन्होने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बेहतर कार्य करने की कोई सीमा नहीं होती है, इस बात को लेकर हम परियोजना को और भी ऊंचाइयों तक ले जाने में कामयाब हो सकते हैं ।समारोह के दौरान रिहंद परियोजना के नवागत मुख्य महाप्रबंधक बालाजी आयंगर ने अपने वक्तव्य के जरिए समूह महाप्रबंधक रंजन कुमार को शुभकामनाएँ देते हुए उनके एनटीपीसी में बिताए गए कार्यों की सराहना की । इसके पूर्व महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे अपने सम्बोधन के जरिए नवागत मुख्य महाप्रबंधक, निर्वतमान समूह महाप्रबंधक एवं प्रेक्षागृह में उपस्थित आगंतुकों का स्वागत किया । समारोह के दौरान मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) अनंत चरन साहू, अपर महाप्रबंधकगणों के साथ-साथ वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) अनित कुमार व ऋतेश भारद्वाज आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (एफ़ ई एस) रश्मि रजवाड़े तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal