सोनभद्र। विद्यालय को शिक्षा की मन्दिर कहा जाता है , जहां देश की भावी पीढ़ियों को गढ़ा जाता है। शिक्षा की इस मंदिर में आज सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के सोनभद्र नगर में स्थित विमला इंटर कालेज में एक अध्यापक ने चार छात्राओ के साथ छेड़खानी करता था और किसी से नही बताने की बात कहता था।यह मामला तब प्रकाश में जब कक्षा चार में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने परिजनों से अध्यापक की इस हरकत को बताया। जिसको लेकर आज इन छात्राओ के परिजनों ने विद्यालय पहुच कर हंगामा खड़ा कर दिया और दोषी अध्यापक को पुलिस के हवाले करने की मांग किया। इस पर परिजनों का कहना था कि उनकी बेटी ने बताया कि स्कूल के एक सर जी उसका गाल पडकते है और किसी से बताने को मना करते है। उन्हें इस बात पर विश्वास नही हुआ तो जा विद्यालय आकर अन्य बच्चियों से पूछा तो बात सही मिली। जिस पर प्रधानाचार्य से बात किया गया तो उनका कहना था कि यह अध्यापक पहले से ही ऐसी हरकत करता रहता है। वही विद्यालय के प्रबंधक का कहना कि अभिभावकों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है , इसके साथ ही उसे विद्यालय से भी निकाल दिया गया है। इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह का कहना कि सोनभद्र नगर में स्थित एक विद्यालय में छात्राओ के संग एक अध्यापक द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है जिसमे अध्यापक को हिरासत में रखा गया है और परिजनों की शिकायत के आधार पर वैधानिक कार्रवाई जाएगी।