रामजियावन गुप्ता/बीजपुर

एनटीपीसी रत्नागिरी गैस एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड प्रमोटर एनटीपीसी लिमिटेड और गेल (इंडिया लिमिटेड) से स्थानांतरित होकर आए हुए मुख्य महाप्रबंधक बालाजी आयंगर ने सोमवार की सायं रिहंद परियोजना की कमान संभाल ली। निर्वतमान समूह महाप्रबंधक रंजन कुमार ने सोमवार की सायं हेड ऑफ प्रोजेक्ट के सम्मेलन कक्ष में बालाजी आयंगर को रिहंद परियोजना की कमान परंपरागत ढंग से सौंपी । इसके पूर्व श्री आयंगर ने एनटीपीसी के कोरबा, तालचर-कनिहा,दादरी, विंध्याचल, सिम्हाद्री,कुडगी, बाढ़, भोपाल, नवीनगर, रायपुर, नोएडा में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपने नेतृत्व के द्वारा एनटीपीसी परियोजना में सफलता के नए आयाम स्थापित कर चुके हैं । बालाजी आयंगर ने अपनी लगन एवं निष्ठा से एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं को ऊंचाइयों तक सफलतापूर्वक ले जाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया है ।मुख्य महाप्रबंधक बालाजी आयंगर ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से सन 1983 में मेकैनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने बाद सितंबर 1983 में एनटीपीसी, कोरबा में प्रचालन विभाग में बतौर एक्जिक्यूटिव ट्रेनी जुड़े । सन 1983 से अक्तूबर 2007 तक कोरबा में कार्यरत रहते हुए श्री आयंगर ने अपर महाप्रबंधक के पद को हासिल किया । तत्पश्चात दादरी एवं विंध्याचल में इन्होंने महाप्रबंधक के पद पर आसीन रहे । अगली कड़ी में सिम्हाद्री, कुडगी एवं बाढ़ में हेड ऑफ प्रोजेक्ट के पद पर रहकर एनटीपीसी परियोजना को ऊंचाइयों तक पहुँचाने में कामयाब रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal