लिलासी/सोनभद्र (शफीक आलम/दिनेश चौधरी)

म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लिलासी में सोमवार को किसान पाठशाला का दूसरा चरण शुभारंभ ग्राम प्रधान बलराम के अध्यक्षता में किया गया इस दौरान न्याय पंचायत प्रभारी विकास कुमार (ए.टी.एम.) ने आज के पाठशाला में उपस्थित कृषको को विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं कृषि विभाग संबंधित सभी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा एवं जानकारी दिए।

पाठशाला में मुख्य रूप से किसान सहायक डॉक्टर लखन राम जंगली,व डॉक्टर सुनील कुमार सिंह,कुंज बिहारी, दिनेश कुमार, रामधनी खरवार, शिवसंपत,फूलपति आदि कृषक/ग्रामवासी मौजूद रहे।
लिलासी क्षेत्र से संबंधित खबरें और विज्ञापन sncurjanchal पर प्रकाशित कराने के लिए संपर्क करें-
रिपोर्टर-शफीक आलम
*9935943811,9453879057*
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal