समर जायसवाल –


अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से की अध्यक्षता।
दुद्धी – कोतवाली परिसर में आज पीस कमेटी की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया । बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी ने कहा कि यह बैठक उच्चतम न्यायालय के अयोध्या मामले के फैसले को लेकर की गई है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगो किसी भी प्रकार की अयोध्या मामले को लेकर किसी के ऊपर किसी भी प्रकार का टीका टिप्पणी न करे तथा अपराधिक प्रवृति के लोगो तथा अफवाह फैलाने वाले लोगो के बारे में स्थानीय पुलिस को तत्काल सूचित करें। अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के द्वारा आने वाले फैसले का पालन करे । बार संघ अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय ने कहा कि दुद्धी बहुत ही जमीनी सोच रखते है यहाँ की लोग बहुत ही सामान्य लोग है यहाँ के लोग शासन प्रशासन नियम कानून का भी सम्मान करते है । जो भी फैसल आएगा उसे हम सभी लोगो बहुत ही शांति पूर्वक पालन करेंगे। पूर्व बार संघ अध्यक्ष दिनेश अग्रहरी ने कहा कि सभी अपने अपने जिम्मेदारियो का निर्वहन कर रहे तभी हम सुरक्षित है । हम सभी नियमों और कानून का पालन ना ही हिन्दू और ना ही मुसलमान बनकर बल्कि एक इंसान बनकर उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करेंगे वही उपस्थित सभी लोगों ने अपने अपने वक्तव्य रखे। इस दौरान दुद्धी एसडीएम सुशील कुमार यादव ,तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ,कोतवाल अशोक कुमार सिंह , क्राइम इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश यादव , विंढमगंज प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह , डॉ राजकिशोर , बार संघ अध्यक्ष कुलभूषण पाण्डेय ,कन्हैया लाल अग्रहरी ,दिनेश अग्रहरी , पेमचंद्र यादव , सुरेन्द्र अग्रहरी , मनोज मिश्रा , दिलीप पांडेय , पूर्व चेयरमैन गोपाल दास जायसवाल, नंदलाल अग्रहरी , राम पाल जौहरी ,आंनद कुमार, डॉ लवकुश प्रजापति , फतेह मुहम्मद , नसीम , राफे खा , रिजवान अहमद मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal