समर जायसवाल –
दुद्धी-अयोध्या मामले को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय से आने वाले फैसले के मद्देनजर कोतवाली परिसर में सीओ संजय वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। सीओ संजय वर्मा ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा सोसल मीडिया पर वायरल आए पोस्ट या खबर या किसी अफवाह को अन्य ग्रुप में शेयर न करे और न ही इस मामले पर ज्यादा ध्यान दे।यदि इस तरह के मामले आये तो पुलिस को सूचना दे बाहरी और सन्दिग्ध लोगो पर आम लोग भी नजर रखे उनके कहने या बहकावे में न आवे अयोध्या मामले में आने वाले फैसले का लोगो को सम्मान करना चाहिए और सभी को शांति व्यवस्था कायम रखना चाहिए ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर तक धारा 144 पूरी क्षेत्र में लागू है इस दौरान कोई भी विजय जलूस नही निकलेगा इस दौरान बैठक में डॉ आर के सिंह राजकुमार अग्रहरि कन्हैयालाल अग्रहरि रविन्द्र जायसवाल सुरेंद्र गुप्ता कमलेश सिंह कमल राफे खान कलीमुल्ला कुलभूषण पांड

ये प्रेम चन्द्र यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। शांति समिति की बैठक में प्रभारिनिरिक्षक अशोक सिंह क्राइम इंस्पेक्टर सत्यनरायन यादव उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal