अवैध परिवहन कर रही टीपर गाड़ी सीज

डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)खान विभाग की औचक छापेमारी के दौरान रविवार की दोपहर एक बजे डाला चौकी के पास अवैध परिवहन कर रहे एक गिट्टी लदी टीपर को पकड़ सीज कर दिया गया,टीपर मालिक नौडिहा का प्रधान है जो परमिट की चोरी करके टीपर का अवैध परिवहन कर रहा था|अवैध तरह से गिट्टी का परिवहन कर रहे टीपर चालको मे हडकम्प मच गया|प्राप्त जानकारी के अनुसार खान निरीक्षक जीके दत्ता ने बताया की आकस्मिक निरीक्षण के दौरान डाला चौकी क्षेत्र में बिना एमएम 11 के उपखनिज गिट्टी लोडकर परिवहन करते जांच में वैध प्रपत्र प्रस्तुत न करने की स्थिति में वाहन संख्या UP 64 AT 4042 को चोपन थाने में सुपुर्द कराकर खान निरिक्षक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करा दिया|निरिक्षक की तहरीर पर टीपर चालक श्रवण कुमार व मालिक विजय कुमार कनौजिया निवासी नौडिहा कोन के विरुद्ध चोरी छिपे उपखनिज का अवैध खनन/परिवहन परिहार नियम के तहत 3,57,70 खान एवं खनिज विनियमन की धारा 4/21 व भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया|साथ ही खान निरीक्षक जी के दत्ता ने बताया कि अवैध खनन/परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।इस दौरान टीम में डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह मौजुद रहे|

Translate »