लखनऊ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बिजली कर्मचारियों के पीएफ घोटाले पर ऊर्जा मंत्री और प्रमुख सचिव को हटाने की मांग की।
कहा डीएचएफएल के आला अधिकारियों से मिलते रहे ऊर्जा मंत्री मंत्री के दफ्तर, सरकारी आवास और मथुरा के राधा वैली आवास का विजिटर रजिस्टर जब्त करने की मांग की।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू: मुख्यमंत्री जी कहते रहे कि बीजेपी सरकार भ्र्ष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स पर काम कर रही है।जहां DHFL कम्पनी में 2600 करोड़ रुपए की भविष्य निधि बिजली कर्मचारियों का बड़ा हिस्सा लूटने का काम किया गया।
प्रियंका गांधी के tweet के बाद सरकार कुम्भकरणी नींद से जागी।
सीएम बताने का काम करें 2600 करोड़ रुपए का काम बिना कैबिनेट के कैसे किया गया।
इस पूरे मामले में चेयरमैन,मंत्री और एमडी की क्या भूमिका है।
सीएम इस पूरे मामले में चीफ इंजीनियर कोनिलम्बित करके जेल भिजवा देना काफी है
ऊर्जा मंत्री को बर्खास्त किया जाए।
अधिकारियों के खिलाफ तुरन्त मुकदमा दर्ज हो
चुनाव में 20 करोड़ से अधिक की धनराशि चंदे के रूप में ने दी।
DHFL कम्पनी के लोगों का मंत्री के शक्ति भवन ऑफिस,यहां के आवास और मथुरा में घर आना जाना रहा है।
दस्तावेजों को तत्काल सीबीआई सीज करे, पिछली सरकार ने डील किया और इस सरकार ने उसपर मुहर लगाई।
कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ने का काम करेगी।
समाजवादी पार्टी की सरकार और बीजेपी की सरकार आने के बाद कई महीनों तक ये खेल चलता रहा।
ये सरकार छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई करके खानापूर्ति करना चाहती है। बिजली विभाग के भविष्य निधि का मामला है मुख्यमंत्री में थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो श्रीकांत शर्मा को तुरन्त बर्खास्त करें एमडी और सीएमडी पर मुकदमा दर्ज कराए। 21 महीनों तक सरकार ने आंख बंद क्यों रखी।
प्रियंका गांधी ट्वीट नहीं करतीं तो मामला जस का तस बना रहता।
समाजवादी पार्टी के समझौते को जारी रखना ,अखिलेश यादव के तमाम मामलों की जांच कराई गई इस मामले की क्यों नहीं जांच कराई क्योंकि बहुत बड़े लोग इसमे मिले हुए हैं।