शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे गांजे-बाजे के साथ जलाशयों के किनारे जगह-जगह पर छठ व्रती महिलाओं ने उगते भास्कर भगवान के इंतजार में भोर से ही जल में खडें होकर अर्घ्य देकर व्रत पुर्ण किया और उसके उपरांत व्रती महिलाओं ने घाट पर ही प्रसाद वितरित कर प्रसाद ग्रहण किया।
सूर्योपासना के महापर्व को लेकर क्षेत्र के समस्त छठघाटों पर श्रद्धालुओं में उत्साह व उमंग का माहौल देखने को मिला जहाँ हिंदू संगठनों एंव समाजसेवीयो के द्वारा भी सराहनीय योगदान प्रदान किया गया इतना ही नहीं बल्कि क्षेत्र के शाहगंज (अम्ऊड) तालाब, खजुरी तालाब, डोहरी तालाब एवं ढुटेर तालाब सहित अन्य कई गांवों में भी छठ घाटों पर मेला लगा रहा
और छठव्रती महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस के जवान भी अर्घ्य देकर व्रती महिलाओ से आर्शीवाद लिया तीन दिन से चल रहे छठ घाटों पर पुलिस प्रसाशन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal