
*सी.बी.आई. द्वारा मामले की विवेचना प्रारम्भ किये जाने तक महानिदेशक ई.ओ.डब्लू .इसकी विवेचना करेंगे*
लखनऊ: 02.11.2019
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश स्टेट पावर सेक्टर इम्प्लाइज ट्रस्ट एवं उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन अंशदायी भविष्य निधि ट्रस्ट में जमा कार्मिकों के जी0पी0एफ0 व सी0पी0एफ0 की धनराशि को निजी संस्था में नियम विरुद्ध सावधि जमा करने के प्रकरण की सी.बी.आई. जांच की संस्तुति करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए हैं कि जब तक सी.बी.आई. द्वारा इस प्रकरण की विवेचना प्रारम्भ नहीं की जाती, तब तक इस मामले की विवेचना महानिदेशक, ई.ओ.डब्लू. द्वारा की जाए।यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal