
ब्रेकिंग न्यूज :।संजय द्विवेदी।
लखनऊ।यू. पी. स्टेट पावर सेक्टर इम्प्लाज ट्रस्ट के द्वारा ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों के भविष्य निधि अंशदान की धनराशि रू0 2631 करोड़ को नियम विरूद्ध तरीके से दीेवान हाउसिंग फाइनेन्स कारपोरेशन लि0 में निवेशित करने तथा ट्रस्ट का 1596.70 करोड़ रुपये का भुगतान फंस जाने / घोटाला के मामले में आज दिनांक 02/11/2019 को सायंकाल 7 बजकर 31 मिनट को थाना-हजरतगंज, लखनऊ में FIR no. 0540 ट्रस्ट के वर्तमान सचिव आई. एम. कौशल के द्वारा IPC की धारा 409, 420,467 ,468 व 471 के अन्तर्गत तत्कालीन सचिव (ट्रस्ट) प्रवीण कुमार गुप्ता एवं तत्कालीन निदेशक (वित्त) सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ दर्ज कराया, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस नें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |आप को बता दें कि बाम्बे हाईकोर्ट के द्वारा दिनांक 10/10/2019 को DHFCL के भुगतान पर रोक लगाने के बाद यह घोटाला उजागर हुआ है। अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि कर्मचारियों को भविष्य निधि की धनराशि का भुगतान ट्रस्ट कैसे करेगा?

 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					