बस्ती -बस्ती जनपद के नव नियुक्ति नोडल पुलिस अधिकारी अभिताभ यश ने बताया कि पुलिस सिस्टम में कमी का अध्यन करने के लिए शासन ने भेजा है उन्होंने ने कहा कि अपराधियों का कोई बार्डर नहीं होता,गैर जनपदों के अपराधी भी अन्य जिलों में अपराध कर देते है परन्तु उस जिले में उनका रिकार्ड न होना समस्या पैदा करता है उनकी भी हिस्ट्रीशीट खुलनी चाहिए,ज्यादातर अपराध पुरानी दुश्मनी को लेकर ही हुए है, चोरी डकैती की घटनाएं कम हुई है,शासन की मंशा है कि जिले में अपराध हो ही न,यही प्रयास सबको करना चाहिए।एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि बस्ती जिला जेल में 480 कैदियों की छमता है पर 1200 कैदी वहां बंद है।ज्ञात हो कि शासन ने विगत घटनाओं को देखते हुए जिलों के ऊपर आईजी डी आईजी स्तर के नोडल पुलिस अधिकारी अधिकारी नियुक्ति किए गए हैै इसी क्रम में एसटीएफ के आईजी अभिताभ यश बस्ती जनपद के नोडल ऑफिसर है।प्रेस वार्ता में एसपी हेमराज मीणा ने भी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।
पत्रकार वार्ता में एएसपी पंकज कुमार सीओ अनिल कुमार, एलआईयू इंस्पेक्टर आलोक सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।