लिलासी/सोनभद्र- (आशीष कुमार गुप्ता/ दिनेश चौधरी)

म्योरपुर विकासखंड के आरंग पानी गांव के झरईलटोला निवासी एक युवक का कुएं में गिरकर मौत हो गया।
कुएं में गिरने का कारण अभी तक स्पष्ट नही हुआ है। युवक का नाम रामस्वरूप उम्र 45 वर्ष पुत्र द्वारिका बताया गया। म्योरपुर थाना पर सूचना के बाद आये पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। इस मामले में लीलासी चौकी इंचार्ज राम प्रवेश कुशवाहा ने बताया कि ग्राम प्रधान ने थाने पर सूचना दिया था सूचना पर पहुची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्मार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है।
लिलासी क्षेत्र से सम्बंधित खबर लगवाने के लिए हमें फोन करें- दिनेश 7007722998/ आशीष- 8953253637
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal