पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
सी.सी.रोड का लिया नमूना मचा हड़कंप
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम कुण्डाडीह में गड़बड़ी की शिकायत पर किया जांच

म्योरपुर ब्लॉक के कुण्डाडीह ग्राम पंचायत में कराये गए विकास कार्यो का शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने स्थलीय निरीक्षण किया और राशन कार्ड, राशन वितरण,शौचालय ,सी सी रोड़

लेकर ग्रामीणों से पूछ ताछ की श्री द्विवेदी ने सेल फोन पर बताया कि विकास कार्य तो मौके पर हुए है राशन कार्ड को लेकर शिकायत मिली है।सी सी रोड़ के गुणवत्ता सही नही है सेम्पल लिया गया है जांच में कमी पाई गई तो कार्यवाही की जाएगी।

सी ड़ी ओ ने बताया कि पंचायत भवन के पास बना सामुदायिक भवन की भी जांच की गयी है।फिलहाल सेम्पल जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।मौके पर ग्राम प्रधान राम सुधारे ।सोना बच्चा अग्रहरी,बाबई मरकाम ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal