आज नहाय खाय से किया जा रहा भगवान सूर्यदेव का पूजन-अर्चन
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड के स्थानीय कस्बा स्थित हनुमान मन्दिर छठ घाट पर शुक्रवार को जय बजरंग सेवा समिति के तत्वाधान में होने वाली छठ पूजा शकुशल सम्पन्न कराने के लिये कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता छठ घाटों की साफ-सफाई मे लगे रहे।
छठ घाट पर आज से ही टेंट डेकोरेशन व भब्य रूप से किया जा रहा है आज शाम से ब्रती महिलाये घर से छठ मईया की भजन गीत आदि गाते हुये घाट पर आती है अपने अपने घाट के पास थाला बांधकर पुन: घर चली जाती है। छठ व्रती महिलाओं के द्वारा घाट पर अपनी-अपनी मन्नतों के अनुसार भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया क्षेत्र के म्योरपुर,
कुंडाडीह,आश्रम,रासपहरि,देवरी,किरविल गावो में भी छठ पूजा के लिये महिलाएं छठ घाट पर जा भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने पहला अर्घ्य दिया।उसके बाद छठ घाटों से अपने घर की ओर धीरे धीरे छठ व्रती वापस हुई।घर पर मिट्टी के चूल्हे व आम के लकड़ी पर बने चावल व गुड़ का खीर बनाकर व्रतियों ने ग्रहण किया ।मान्यता के अनुसार इस दिन अन्न व जल ग्रहण किये बिना उपवास किया जाता है । इस दौरान जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश जायसवाल,कोषाध्यक्ष अंकित
जायसवाल,सहकोषाध्यक्ष राहुल जायसवाल,छठ पूजा मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,महा मंत्री प्रवीण कुमार,उपाध्यक्ष,होरीलाल पासवान,मोनू जायसवाल वीरेन्द्र सोनी,हरदीप सिंह,सुरेश (अन्ना)डॉक्टर महेंद्र,मंत्री अमित रावत,रोहित कुमार,विकास,पुष्पेंद्र अग्रहरी,दीपक अग्रहरी,अंकित शर्मा,संदीप,ब्यवस्था प्रमुख अमित जायसवाल,सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।