बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
आज नहाय खाय के किया जा रहा भगवान सूर्यदेव का पूजन-अर्चन
बभनी। क्षेत्र में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर लोग मे पूरी तरह से उत्साह व उमंग भरा हुआ है ।लोग पुरी तरह से तैयारियों मे जुटे हुए हैं । सुबह से ही लोग छठ घाटों की साफ-सफाई मे लगे रहे। कुछ घाटो पर आज से ही टेंट डेकोरेशन व दुकानदारों की दुकानें भी लगाई जा चुकी हैं। बभनी क्षेत्र में स्थित बांध पर बाजार के सभी श्रद्धालु जुटे हुए हैं।
आज शाम से ब्रती महिलाये घर से छठ मईया की भजन गीत आदि गाते हुये घाट पर आती है अपने अपने घाट के पास थाला बांधकर पुन: घर चली जाती है। छठ व्रती महिलाओं के द्वारा घाट पर अपनी-अपनी मन्नतों के अनुसार भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा क्षेत्र के बभनी बैना सागोबांध कोंगा धनखोर चैनपूर परसाटोला पोखरा के पिपराधाम नई मंदिर पर भी इस वर्ष छठ घाट का निर्माण कराया गया है। जो लोगो को काफी सुविधा जनक माना जा रहा है।
इसके अलावा आसनडीह पोखरा असनहर चपकी महुअरिया समेत अन्य तमाम जगहों पर नदी व बन्धो पर छठ पूजा किया जा रहा है। जिसकी शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है जिससे किसी भी तरह की कोई अशांति न हो।