सोनभद्र।(वीरेंद्र नाथ मिश्रा)घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मंदहा गांव मे शुक्रवार को हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से चरवाहे की मौत हो गई। इस घटना में चर रही पांच भेड़ों की मौत भी हो गई। वीरकला निवासी बलवंत पाल (38) पुत्र सीताराम की करेंट की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई।खम्भे में करेंट उतरा और भेड़ मरने लगी। भेड़ो को बचाने के चक्कर में घटना घट गई। बताया गया कि लगभग दो सौ की संख्या में भेड़ चर रही थी। करेंट से पांच भेड़ की मौत हो गई। भेड़ों को मरता देख बलवंत पाल ने उन्हें बचाने की कोशिश की। इसी चक्कर में वह करेंट के संपर्क में रही भेड़ से चिपका रह गया।घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पीआरवी पुलिस पहुंची। सुचना पर थोड़ी ही देर में कोतवाली निरीक्षक सी पी पांडेय पहुंचे और शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। परिजनों मे कोहराम मच गया। ग्रामीणों के मुताबिक बलवंत पाल गरीब किस्म का व्यक्ति था।चरवाही करके परिवार का भरण पोषण करता था।