सोनभद्र।जिले में आज से धान खरीद कुल 65 केंद्रों पर 1लाख 12 हजार मीट्रिक टन धान क्रय करने के लक्ष्य के साथ शुरू होगी जो 1 नवम्बर से 29 फरवरी तक चलेगी। धान विक्रय करने में किसानो को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो इसके लिए डीएम एस राजलिंगम ने तीनों तहसीलों के एसडीएम समेत अन्य 20 अधिकारियों की अगुवाई मे टीमें गठित किया है।धान खरीद को लेकर बनाये गए केंद्रों की दूरी के हिसाब से यह टीमें निगरानी करेंगी। सदर एसडीएम को कृषि मंडी रावर्ट्सगंज में दो केन्द्र , जिला खाद्य विपणन अधिकारी की मधुपुर , चतरा, सलैया, नायब तहसीलदार को रामपुर तरावा , नई बाजार , सिकरिया, बहेरा, भरगांव, बिरधी, तहसीलदार को केकराही , गया रतवल , बहुआर, बट बंटरा , जिला प्रबंधक पीसीएफ मारकुंडी , बहुआर, परसौना , नायब तहसीलदार विजयगढ़ को शिवपुर , रामगढ़ , कोरियाव , सोढा, खण्ड विकास अधिकारी नगवां को नगवां , वैनी , खलियारी , रामपुर की जिम्मेदारी दी गयी है। बीडीओ चोपन को गोठानी , कुरछा , जुगैल , एसडीओ दुद्धी को कोन , कचनरवा , एसडीएम घोरावल को घोरावल मंडी , तहसीलदार घोरावल को तिलौली , जमगांव , लोहांडी , सहायक आयुक्त निबन्धक सहकारिता को पापी , केकराही ,नायब तहसीलदार घोरावल को ओबराडीह , बकौली , एसडीओ घोरावल को तेंदुहार , सिरसाई , मुसहा , इमलीपुर, बीडीओ घोरावल को इमलिया , करमा , कन्हारी , खैरपुर , एसडीएम दुद्धी को दुद्धी , दुद्धी क्रय , मंडी दुद्धी फेडरेशन , बीडीओ दुद्धी को विंढमगंज , मेदनीखाड़ , बीडीओ बभनी को चैनपुर , चकचपकी, तहसीलदार दुद्धी को सांगोबांध , वैरपान , लीलासी क्रय केंद्रों पर धान विक्रय करने वाले किसानो को कोई परेशनी न होने पाए इसके लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।