बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया दीप प्रज्वलित
रैलियां निकालकर दिलाई गई शपथ
बभनी। विकास खंड के समस्त इंटर कॉलेजों में हमारे देश के प्रथम गृहमंत्री व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई जिन्हें लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है। इसके साथ हमारे देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जिन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है उनकी पुण्यतिथि भी मनाई गई जहां क्षेत्र के राजकीय इंटर
कॉलेज चपकी दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी जनता शिक्षण संस्थान बभनी शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज (देवनाटोला) बभनी समेत अन्य इंटर कॉलेजों में भी रैलियां निकाली गईं शपथ ग्रहण कराया गया दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के साथ पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। राजकीय इंटर कॉलेज चपकी में प्रधानाचार्या सविता कुमारी जायसवाल ने बच्चों को बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल सदैव एकता और अखंडता की लड़ाई लड़ते रहे और हम सभी को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया
इसलिए हमें भी एकता और अखंडता की शपथ लेकर एक सूत्र में चलना चाहिए। वहीं दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एस के पांडेय ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल व श्रीमती इंदिरा गांधी हमारे आदर्श हैं जो हमारे देश की एकता व अखंडता की लड़ाई लडते हुए अपने कर्त्तव्यों के प्रति अडिग रहे। जिससे हम सभी को शपथ लेते हुए उनके द्वारा चलाए गए नियमों व आदर्शों का अनुसरण करना होगा।जनता शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अमरदेव पांडेय ने क्षात्र-क्षात्राओं को शपथ दिलाते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एकता व
अखंडता के प्रतीक हैं और श्रीमती इंदिरा गांधी ने कहा था हम रहें या न रहें हमारे रक्त का एक-एक कतरा देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की मजबूती देगा। जो आज हम सभी को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। इसके साथ साथ अन्य विद्यालयों में भी जयंतियां मनाई गईं।इस दौरान राज नारायण द्विवेदी राज किशोर पांडेय जे एल पांडेय सूर्यकांत दुबे ओमप्रकाश पांडेय राजेंद्र प्रसाद सत्येंद पाठक संजीत कुमार समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।