घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र मिश्रा): स्थानीय कस्बे के नजदीक पिकप गाड़ियों से अवैध वसूली करने के मामले में दो नम्बर टेकरो को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि भोनू उर्फ हसनैन पुत्र पहचान खां निवासी जुड़िया और नन्दू पुत्र सुमेर निवासी कस्बा घोरावल को अवैध तरीके से वाहनों से रुपये वसूलने के आरोप में पकड़ा गया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के जुड़िया बाईपास तिराहे से दोनो को उप निरीक्षक शिवचरण चौहान ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। बताया गया कि दोनों पिछले कुछ दिनों से अवैध वसूली में संलिप्त रहे। जिसकी शिकायत कई दिनों से मिल रही थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal