
आर इ एस विभाग से बनी सड़क का कभी नही हुआ मरमत कार्य
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैराही स्थित आश्रम मोड़ से पूरान खैराही तक 4 किमी लंबी सड़क पिछले 10 वर्षो से खराब है जहां जगह जगह दो से तीन फीट गढ्डा हो गया है गिट्टी का नमो निशान नही है जिससे ग्रामीणों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है।उमेश,सुरेश ,अशोक, राम केश,सुदर्शन ,आलम,विजय गुप्ता,ग्राम प्रधान हरि प्रसाद ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कहा है कि सड़क का निर्माण 16 साल पहले आर इ एस विभाग द्वारा कराया गया था और पिछले 10 वर्षों में इस सड़क की मरम्मत तक नही करायी गयी।मुख्यमंत्री के गढ्डा मुक्त सड़क कराने के दौरान भी अधिकारियों की नजर इस सड़क पर नही पड़ी।स्थिति यह है कि मरीजो और प्रसव पीड़ितो को ले जाने के लिए वाहन और सरकारी एम्बुलेंस भी खराब रास्ते पर जाने से मना करते है ऐसे में सड़क का निर्माण कराया जाना जरूरी है।उपरोक्त ग्रामीणों का कहना है कि जल्द सड़क निर्माण नही कराया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मामले को लेकर विभाग के अवर अभियंता शिद्धन राम का कहना है कि सड़क की मरम्मत अधिशासी अभियंता के निर्देश पर ही संभव होगा।मुझे ब्लॉक के कार्यो की जिमेवारी दी गयी है।
फ़ोटो म्योरपुर ब्लॉक का आश्रम मोड़ खैराही मार्ग हर जगह गढ्डा चले तो किधर से
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal