डाला/सोनभद्र।ओबरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के वार्ड नं एक व दो में रहने वाले स्थानीय लोगों को लोक आस्था के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने को लेकर ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़ द्वारा बाडी़ स्थित सोन नदी छट घाट का निर्माण कराकर बस्ती वासियों को 2019 छठ पर्व के पूर्व एक तोहफा के तौर पर दिया है।इस कार्य से छठ पर्व मनाने वालों में खुशियों की बहार आ गई।
आस्था के महापर्व छठ पर व्रतियों को अर्ध्य देने में होनेवाली परेशानी से राहत दिलाने के उदेश्य से छठ घाट का निर्माण विधायक की ऐच्छिक महत्वाकांक्षा से किया गया।गुरुवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से शीघ्र छठ घाट की साफ सफाई कराने की सलाह दी तथा लाईट जनरेटर टेंट लगाने व समुचित व्यवस्था कराने का भी सुझाव दिया। इस दौरान भाजपा पूर्व जिला कोषाध्यक्ष परशुराम केशरी ,सेक्टर संयोजक बबलू निषाद ,विजय यादव, गुड्डू गोंड, राजेश शुक्ला, राजेश्वर शुक्ला, मनोज बैगा, श्याम नारायण,पंकज आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal