जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी में संपन्न हुआ

आदित्य सोनी

रेणुकूट(सोनभद्र) गुरुवार 31 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी सोनभद्र में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2019 का आयोजन किया गया उसमें जूनियर एवं सीनियर संवर्ग में कुल 6 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिसमें आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज रेनू सागर, गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज चोपन, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज चपकी,राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरी, राजकीय इंटर कॉलेज कोन, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज घोरावल के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य बुलबुल मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।निर्णायक मंडल में राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी के पूर्व विज्ञान अध्यापक सैयद बाकर अली रिजवी, आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज रेणुकूट के डॉक्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव प्रवक्ता भौतिक विज्ञान एवं अरविंद कुमार मिश्रा प्रवक्ता रसायन विज्ञान निर्मला कान्वेंट स्कूल रेणुकूट सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका आरती गुप्ता ने किया प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रिंकी जायसवाल,प्रिंसी आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज रेनू सागर एवं कुमारी ज्योति राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज चपकी रहे। वरिष्ठ संवर्ग में प्रथम स्थान पर विकास पांडे एवं नंदनी कुमारी आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज रेनू सागर एवं द्वितीय स्थान पर पवन कुमार राम एवं वैशाली सोनी राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी रहे इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अशोक कुमार अवाक, कुलदीप सिंह यादव, गोपाल सिंह अमरेश चंद्र दुबे, सोहराब हामिद सिद्दीकी, मृत्युंजय सिंह, कल्पना मिश्रा,आरती सिंह,पूनम यादव ,कैलाश नाथ, आनंद प्रकाश पांडे, शिव नायक, रोहित राम,अजय कुमार, अनिल यादव बासमती सहित विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Translate »