सतर्कता जागरूकता एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर रिहंद परियोजना में किया गया एकता दौड़ का आयोजन

बीजपुर (सोनभद्र) । एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में सतर्कता विभाग द्वारा मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुरुवार दिनांक (31.10.19) को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर सुबह 6:30 बजे सोन शक्ति स्टेडियम से एकता दौड़ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समूह महाप्रबंधक (रिहंद) रंजन कुमार ने

अन्य सहअतिथियों के साथ लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) अनंत चरन साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक एस सी श्रीवास्तव, सहायक समादेष्टा (अग्निशमन) देव चंद, विभिन्न यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण एवं परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी, महिलाएँ एवं कर्मचारीगण शामिल थे ।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़ सोन शक्ति स्टेडियम से प्रारंभ होकर कॉलोनी परिसर के सेक्टर 6, केन्द्रीय विद्यालय, हॉस्पिटल, शिव मंदिर, सेक्टर 4, परियोजना प्रमुख आवास, इक्जिक्यूटिव क्लब, मान सरोवर शॉपिंग आदि विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः सोन शक्ति स्टेडियम में पहुँच कर समाप्त हुआ । इस कार्यक्रम में परियोजना के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों के साथ-साथ आवासीय परिसर की महिलाएँ, सीआईएसएफ़ के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न सहयोगी संस्थानों के लगभग 450 लोगों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई । इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ सभी रिहंद वासियों को हिंदी तथा अँग्रेजी दोनों ही भाषाओं में दिलवाई ।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान बुधवार (30.10.19) की सायं मिर्ज़ापुर की स्वयंसेवी संस्था “सेवा” द्वारा थाना बभनी के ग्राम बकरीहवां एवं बीजपुर थाना के मुख्य बाज़ार बीजपुर में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन ग्रामीणों के बीच किया गया । नाटक के दौरान कलाकारों ने उपस्थित जनसमुदाय को विभिन्न कार्यालयों के गतिविधियों का नाट्य रूपांतर कर समाज में फैले हुए भ्रष्टाचार को रोकने के संदर्भ में संदेश दिया । साथ ही साथ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने यह परिलक्षित किया कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग जाने से देश तीव्रगति से उन्नति के शिखर की ओर अग्रसरित होगा । नाटक के दौरान पेश किया गया गीत दर्शकों के लिए काफी प्रेरणाश्रोत रहा । पैदल मार्च तथा एकता दौड़ का संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) एस सी श्रीवास्तव एवं अनित कुमार ने किया ।

Translate »