(रामजियावन गुप्ता)
— एनटीपीसी रिहंद परियोजना के सतर्कता विभाग के तत्वावधान में विभिन्न स्कूलों में चित्रकला एवं निबंध तथा कर्मचारियों एवं सहयोगी संस्थानों के लिए आयोजित किया गया निबंध प्रतियोगिता ।
बीजपुर (सोनभद्र) । एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुपालन में सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न
प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में मंगलवार (29.10.19) को परियोजना के आवासीय परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं सेंट जोसेफ विद्यालय के साथ-साथ हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल बीजपुर एवं प्रभावती सिंह इंटरमिडिएट कॉलेज के विद्यार्थियों हेतु चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन उनके विद्यालयों में अलग-अलग किया गया । इसी दिन कर्मचारियों, सीएसआईएफ़ एवं सहयोगी संस्थानों के कर्मचारियों हेतु कर्मचारी विकास केंद्र में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कक्षा छ: से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों हेतु चित्रकला तथा कक्षा नौ से दस तक के विद्यार्थियों हेतु ‘भ्रष्टाचार उन्मूलन’ के संबंध में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय हेतु आयोजित प्रतियोगिता में पाँचों स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपने-अपने स्कूलों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया । इस अवसर पर मुख्य रूप से केन्द्रीय विद्यालय में विद्यालय प्राचार्य एल शाह, डीएवी में प्राचार्य राज कुमार, सेंट जोसेफ में प्राचार्य रॉबर्ट सुनील नरोन्हा, हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापिका दुर्गावती गुप्ता तथा प्रभावती सिंह इंटरमिडिएट कॉलेज में प्रधानाध्यापक सचिन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक एस सी श्रीवास्तव ने किया ।