
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई l जरहा क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ,रैलियों ,फल एवं मिष्ठान वितरण का आयोजन का कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया l इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल बीजपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि देकर सहायक अध्यापक मनोज कुमार दुबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की सरदार वल्लभभाई पटेल अदम्य साहस के धनी व्यक्ति थे उनके द्वारा लोगों को कर्तव्य पालन एवं कड़ा अनुशासन का संदेश दिया गयाl

उन्होंने छोटी-छोटी रियासतों का एकीकरण कर एक प्रभुत्व भारत की स्थापना किया l इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल डोडहर नेमना ,जरहां सहित सभी विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को एकता का शपथ दिलाया गया l उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक ,सहायक अध्यापक ,एसएमसी के सदस्य ,अभिभावक सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे l क्षेत्र के प्राइवेट शिक्षण संस्थानों हंस वाहिनी पब्लिक स्कूल ,

राम अवध सिंह महाविद्यालय ,आर ए एस एस पब्लिक स्कूल ,जीनियस पब्लिक स्कूल ,डॉ आंबेडकर इंटरमीडिएट कॉलेज ,गुरुकुल इंटर कॉलेज ,महात्मा गांधी मेमोरियल स्कूल,संस्कार पब्लिक स्कूल ,शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज ,आदि स्थानों पर भी राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया l उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गावती गुप्ता ,राम प्रकाश पांडे ,मार्तंड देव पांडे ,अनिल कुशवाहा ,डॉ ओ पी सिंह ,दिनेश गुप्ता ,सुरेश जायसवाल ,कृपाशंकर सिंह, अनिल वर्मा सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal